Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:49 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में करेंगे अहम बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की कमान संभाल ली है। अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में भी राज्य की कमान संभाली थी। अमित शाह ने बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक की थी उसके बाद रणनीति बनाकर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरी थी। अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी अमित शाह बस्तर से अपने दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। शाह, बस्तर लोकसभा सीट के कोंडागांव में अहम बैठक करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव में पार्टी के गठित कलस्टर क्षेत्र में बैठक करेंगे। यह समीक्षा बैठक क्लस्टर में शामिल तीन लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रभारी, सहप्रभारी के साथ होगी। अमित शाह की इस समीक्षा बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को चार कलस्टर में बांटा है। इसमें बस्तर, महासमुंद और कांकेर एक कलस्टर में शामिल हैं। कोंडागांव की बैठक में इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार राज्य की सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

20 साल तक रहा बीजेपी का कब्जा
बस्तर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी का गढ़ मानी जाती थी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1998 से लेकर 2019 तक 20 सालों तक भाजपा ने जीत हासिल की थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां हार मिली थी। कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज ने लगभग 38 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव हराया था। प्रदेश के 11 में से नौ सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment