Explore

Search

January 8, 2025 11:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विवाहित महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी की पीड़िता के पति ने कर दी हत्या, हत्यारे पति समेत दुष्कर्मी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर,विवाहिता को रास्ते में अकेला पाकर , अपने साथी के साथ मिलकर सामुहिक दुष्कर्म करने वाला वाले आरोपी और
दुष्कर्म करने बाला अन्य दूसरे आरोपी रामलाल राम को विवाहिता के पति मुकेश एक्का उम्र 38 साल ने लकड़ी का फारा से वारकर हत्या कर दिया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
घटना सिटी कोतवाली जशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी 1-दिलीप बढ़ा उम्र 40 साल एवं 2-मूतक रामलाल राम उम्र 50 साल के विरूद्ध धारा 376 (घ) भा.द.वि. एवं विवाहिता के पति मुकेश एक्का के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.02.2024 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति मुकेश एक्का दिनांक 15.02. 2024 को पास के गाव में गया था, काफी देर बाद वापस नहीं आने पर प्रार्थिया अपने पति को ढूंढते हुये उक्त गांव में गई एवं अपने पति के साथ वापस घर की ओर लौट रही थी, रास्ते में उसके पति मुकेश एक्का ने कहा कि “मैं फ्रेश होने तालाब (डबरी) की ओर जा रहा हूँ, तुम घर की ओर जाती रहो तब प्रार्थिया घर की और जाने लगी उसी दौरान गांव के एक बरगद पेड़ के पास उसे दिलीप बड़ा एवं रामलाल राम मिले तो इसे देखकर पकड़ लिये और जबरदस्ती खींचते हुये पेड़ के पास एक मैदान में ले जाकर पहले दिलीप बड़ा ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद रामलाल राम दुष्कर्म कर रहा था, उसी दौरान प्रार्थिया का पति मुकेश एक्का वहां आ गया और रामलाल राम को “यह क्या कर रहे हो बोलकर लकड़ी का फारा से सिर, पैर इत्यादि में मारने लगा, इसी दौरान प्रार्थिया एवं दिलीप बड़ा वहां से भाग गये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर धारा 376 (घ) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी दिलीप बड़ा उम्र 40 साल की दिनांक 17.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

दूसरे प्रकरण में प्रार्थी रामलाप राम उम्र 57 साल ग्राम बार्डपंच ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे दिनांक 16.02.2024 के प्रातः में गांव की ओर से हल्ला -गुल्ला की आवाज आने पर बाहर जाकर देखा कि उनके गांव का मुकेश एक्का एवं अन्य लोग खड़े थे, उसी दौरान उसे मुकेश एक्का ने उसे बताया कि विगत दिवस दिनांक 15.02.2024 को गांव के डांड़ में रामलाल राम उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर रहा था तो यह उसे लकड़ी का फारा से हाथ, पैर, सिर, पीठ में कई बार वारकर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है। प्राथी की उक्त रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश एक्का उम्र 38 साल के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंतीबद्ध कर उसे दिनांक 17.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना करवाई एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी
बैजंती किंडो ,स उ.नि. मनोज सिंह, स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले, स.उ.नि. नसरुद्दीन अंसारी, प्र.आर. 16 ढलेश्वर यादव, जे. 350 हेमंत कुजूर, आर. 596 सोमनाथ सिंह, आर. 378 विनोद तिर्की , न.सै. थानेश्वर की अहम भूमिका रही।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment