रायपुर। देवेंद्र नगर और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम ने नशीली दवाओं की प्रमुख कड़ी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सवा लाख रुपए कीमत की छह सौ सीसी प्रतिबंधित कोडिन सीरप जब्त की है। पुलिस ने जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है, वह कोडिन सीरप की एजेंसी का संचालक है। एजेंसी संचालक छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में सीरप की आपूर्ति करता था।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी संतोष सिंह ने बताया है कि नई दिल्ली, रोहिणी निवासी संदीप भारद्वाज को नशीली कफ सीरफ के साथ प्रतिबंधित टेबलेट आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसर के अनुसार संदीप, दिल्ली में मेडिकल एजेंसी का संचालक है। गौरतलब है कि देवेंद्र नगर पुलिस ने पिछले महीने टिकरापारा निवासी मोहम्मद अहमद, डोमार उर्फ पिंटू के कब्जे से कोडिन सीरप के साथ प्रतिबंधित नींद की टेबलेट जब्त की थी। पूछताछ में गिरफ्तारर युवक सीरप तथा टेबलेट महाराष्ट्र से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उसके पास पहुंचने की जानकारी दी थी।