Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

वह चिल्ला रहा था कि पापा मम्मी को न मारो, लेकिन तामस में एक सेकंड में कर दिया धड़ से सिर अलग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

UP CRIME NEWS : यूपी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का बांके से सिर काट दिया. इसके बाद पति कटा सिर लेकर थाने जा रहा था, तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र का है.

मसौली के बड़ागांव की वंदना की शादी आठ वर्ष पहले 2016 में अनिल से हुई थी. इनके पांच वर्षीय बेटा अमन और एक वर्षीय ज्ञान है, जिस समय उसकी मां को बांके से काटा जा रहा था, उस समय अमन वहीं पर था. वह चिल्ला रहा था कि पापा मम्मी को न मारो, लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी.

बताया जा रहा कि फतेहपुर कोतवाली के बसारा गांव निवासी अनिल कनौजिया का शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय पत्नी वंदना से विवाद हो गया. इसके बाद उसने पत्नी की पिटाई कर दी. बात बढ़ने पर पास में रखे बांके से पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वह सिर लेकर पुलिस चौकी इसरौली जाने लगा. ग्राम प्रधान यशवंत कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस ने युवक को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया.

फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की तो पता चला कि हत्या अवैध संबंधों के आशंका में की गई है. आरोपी के भाई संदीप कनौजिया ने बताया कि भाभी अपने बहनोई भगौली निवासी घनश्याम के यहां शादी समारोह में शामिल होने 12 फरवरी को गई थी. 14 फरवरी को शादी के दिन वह इसरौली निवासी भूपेंद्र कुमार के साथ मछली बाजार गई, जिसकी सूचना किसी ने भाई को दी थी. उसी दिन अनिल ने पुलिस चौकी पहुंचकर पत्नी और युवक की शिकायत की. पुलिस ने चौकी पर सुलह-समझौता करा दिया था. मौके पर सुलह हो गया था, लेकिन पति-पत्नी में तनाव बना रहा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment