Explore

Search

January 8, 2025 2:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

24 ट्रेनें रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, 50 हजार टिकट कैंसिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 18 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इसके चलते 18 से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में 24 ट्रेनें रेलवे ने रद कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे हालात में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एक साथ 24 ट्रेनें रद होने से करीब 50 हजार यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। अब टिकट काउंटरों से टिकट लेने वाले इन यात्रियों को रिफंड लेने जाना पड़ेगा।

रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनें रद होने से हजारों यात्रियों को अभी परेशानी होगी, लेकिन बाद में इसका लाभ भी मिलेगा। दरअसल अंधोसंरचना का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और समयबद्धता में भी सुधार होगा। भारतीय रेलवे के अन्य जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरे कराए जा रहे हैं। यह कार्य चौतरफा चल रहा है। इसमें लाइन बिछाने का कार्य भी शामिल है। बिलासपुर मंडल के कटनी रेल खंड में सबसे ज्यादा मालगाड़ी चलती है।

20 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर।

l20 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर। l19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल। l20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल। l19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस। l20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस। l18 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस। l19 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस। l17 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस। l19 से 27 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस। l18 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस। l19 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस। l19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस। l20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस। l22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल। l22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल। l21 एवं 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस। l22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस। l19 एवं 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस। l20 एवं 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस। l21 फरवरी को ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस। l22 फरवरी को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस। l25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस। l26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment