सप्ताह भर के भीतर लगातार 3 लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का गरियाबंद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने रायपुर के मास्टरमाइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया और शहर में जुलूस निकाला. ये सभी आरोपी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एयरगन से डराकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई 1 कार समेत 4 बाइक जब्त किया है.
बता दें कि एयरगन से डराकर गिरोह ने 2 फरवरी की रात जय लक्ष्मी पेट्रोल पम्प में 15 हजार की लूट के सप्ताह भर बाद केशोडार में नगर सैनिक के घर धावा बोल 2500 नगद समेत 45 हजार के जेवरात की लूट की थी. इसके अलावा उसी रात केशोडार रोड पर बंदूक दिखाकर 9 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी गरियाबंद पालिका क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो छोटी जरूरतों को पूरी करने घटना को अंजाम देते थे. लगातार वारदात के बाद एसपी अमित तुकाराम कांबले ने टीम बनाकर धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था. जिसके बाद आरोपी पकड़े गए.