नशे में धुत युवक ने हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया. 84 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर युवक ड्रामा करता रहा. इसके चलते घंटों बिजली सप्लाई बंद रही. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को टावर से उतारा. यह घटना कोरबी पुलिस चौकी इलाके के खड़फड़ी के पोड़ी खुर्द गांव की है.
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बिजली बंद कराकर युवक की जान बचाई. पुलिस व प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा. बताया जा रहा कि पत्नी से विवाद के बाद युवक हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा था.