Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पिछली बारिश में ढह गई थी दीवार, स्कीम की सफलता के लिए चिंतित PHE विभाग, इधर NIT की रिपोर्ट ने उड़ा दी नींद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

किडनी रोग से ग्रसित सुपेबेड़ा समेत 9 गांव के लोगों को तेल नदी से पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए बनी 8.45 करोड़ की सामूहिक जल प्रदाय योजना का निर्माण शुरू हुआ. लेकिन इससे पहले ही उसकी सफलता में सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जा रहा डायफ्राम वॉल रोड़ा साबित हो रहा है. 2 करोड़ की लागत से बनाई जा रही इस दीवार का ऊपरी हिस्सा बीती बारिश में ढह गया था. सिंचाई विभाग नदी में बहाव कम होते ही टूटे हिस्से को दोबारा से बनाने की तैयारी में थी. इसी बीच अब एनआईटी की रिपोर्ट ने सिंचाई विभाग की नींद हराम कर दी है. पीएचई विभाग के द्वारा बनाई जा रही जलप्रदाय योजना के लिए यह दीवार अहम है. दीवार के टूटने के बाद योजना की सफलता के लिए चिंतित पीएचई विभाग ने एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) से सारे पहलुओं की तकनीकी जांच करवा दी. बीते 4 जनवरी को पीएचई के ईई पंकज जैन के साथ संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. इश्तियाक अहमद और डॉ. मणिकांत वर्मा के नेतृत्व में टीम जांच के लिए सुपेबेड़ा और सेनमूड़ा घाट पहुंची थी. टीम ने सप्ताह भर पहले ही अपनी रिपोर्ट में डायफ्राम वॉल को नए सिरे से बनाने की सिफारिश की है. पंकज जैन ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईटी की रिपोर्ट को अपने विभाग के आला अफसरों के अलावा जिला कलेक्टर और सिंचाई विभाग के ईई को भेजकर अवगत कराया गया है.

एनआईटी ने रिपोर्ट में क्या?

  • डायाफ्राम दीवार के निर्माण का उद्देश्य यानी नदी के ऊपरी हिस्से में सतह और उपसतह दोनों तरह के पानी की उपलब्धता है.
  • डायाफ्राम दीवार की विफलता के कारण पूरा नहीं होता दिख रहा है.
  • डायाफ्राम दीवार के मध्य भाग में दीवार नदी के बहाव को नहीं झेल सकी और पलट गई. पूरे स्ट्रेक्चर में कई जगहों पर दरारें पड़ गई है. जो खराब कारीगरी को दर्शाता है.
  • दीवार के किनारे किए गए पिचिंग कार्य में बोल्डर ढीले ढंग से रखे गए हैं.
  • नदी के पानी की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया जो मानक अनुमेय सीमा के भीतर पाया गया था.
  • रेत खनन के कारण तेल नदी तट के दोनों किनारा मिट्टी कटाव के कारण नदी का स्वरूप बदल गया है.
  • पीएचई और डब्ल्यूआरडी (सिंचाई) विभाग के बीच समन्वय की कमी देखी जा रही है.

एनआईटी ने दिए ये सुझाव

डायाफ्राम दीवार की संरचनात्मक विफलता को उचित कामकाज और संरचना की सुरक्षा के साथ तत्काल पुनर्निर्माण की आवश्यकता है. डायाफ्राम दीवार के निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. क्योंकि इसका कुछ हिस्सा या तो पलट गया है या इसमें गहरी दरारें हैं. जिससे पानी आसानी से बह सकता है. जल जीवन मिशन के तहत सुपेबेड़ा जलप्रदाय योजना की सफलता के लिए यह दीवार अहम है. नदी तट पर जलप्रदाय योजना के लिए इंटेक वेल का निर्माण किया जा रहा है. बारह महीने सतत पानी सप्लाई और जल आपूर्ति के लिए मजबूत कार्यक्षमता वाली दीवाल जरूरी है.

ईई बोले एक्सपर्ट से परीक्षण करा रहे

सिंचाई विभाग के ईई एसके बर्मन ने एनआईटी की रिपोर्ट से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वॉल के क्षतिग्रस्त हिस्से में अब भी पानी भरा हुआ है. एक्सपर्ट की विजीट कराई जा रही है. जरूरी हुआ तो नए सिरे से भी निर्माण कराएंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment