मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही थी और बीएसई सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ 71971 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 21858 अंक के स्तर पर काम कर रहा था.
शेयर बाजार में तेजी के दौर में सेलिकॉर गैजेट्स के शेयरों में 4.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी और ये 300 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सेलिकॉर गैजेट्स के शेयरों ने एक दिन में निवेशकों को 12.50 रुपये का रिटर्न दिया है.
सेलिकॉर गैजेट्स के शेयर 28 सितंबर को शेयर बाजार में 96.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जहां से निवेशकों को अब तक 211 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. लगभग 620 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले सैलिकॉर गैजेट्स के शेयरों का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 355 रुपये है.
सेलिकॉर गैजेट्स ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोले हैं. कंपनी की योजना देश के कई और शहरों में एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोलने की है, जिस पर कंपनी धीरे-धीरे काम कर रही है.
सेलिकॉर गैजेट्स ने कहा है कि कंपनी देशभर में फ्रेंचाइजी मॉडल पर और स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है. सेलिकोर गैजेट्स टेलीविजन, मोबाइल फोन, स्मार्ट वेरिएबल्स, मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्ट वॉच और नेट बैंड की खरीद, ब्रांडिंग और वितरण में लगी हुई है. सेलिकोर गैजेट्स कंपनी के पास 12 सौ से अधिक सर्विस सेंटर नेटवर्क और 800 से अधिक वितरक हैं. कंपनी के गैजेट्स और प्रोडक्ट्स देशभर के 24 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध हैं. कंपनी के तीन सौ से अधिक उत्पाद हैं जो इसके प्रमुख ब्रांड सेलिकोर के तहत बेचे जाते हैं.