CRIME NEWS: कहते हैं ना मां-बाप के लिए बच्चे उनकी जान होती है. बच्चों को एक खरोंच भी आ जाए तो व्याकुल हो उठते हैं. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है. ये मामला उल्टा है. जहां एक युवक ने प्यार में पड़ कर अपने जिगर के तुकड़ों को बड़ी आसानी से मौत की नींद सुला दी. कत्ल का तरीका इतना खौफनाक था कि, जिसने भी जाना उसकी रूह कांप उठी. हालांकि, मामले में शीर्ष अदालत ने कातिल बाप और उसकी प्रेमिका मौत की सजा सुनाई है.
बता दें कि, पूरी घटना साल 2020 में चीन के चोंगकिंग में हुई थी. जहां झांग बो नामक शख्स ने गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन के साथ मिलकर अपने ही बच्चों को जान से मारने के लिए खौफनाक साजिश रची थी. जिसके बाद दो साल की लड़की और एक साल का लड़के को बिल्डिंग की 15वीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया था.
वहीं इस मामले में चीन की शीर्ष अदालत ने दोनों को दोषी पाया था. कपल को 2021 में मौत की सजा सुना दी गई थी. हालांकि, दोनों ही अपनी सजा कम कराने के लिए कई बार अपील कर चुके थे. चोंगकिंग हाई पीपुल्स कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि झांग और चेंगशेन को दी गई सजा उचित है. जिसके बाद दोनों को इसी हफ्ते इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने ये खूनी साजिश इसलिए रची थी, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड को डर था कि बच्चों की वजह से कहीं उनकी आगे की जिंदगी प्रभावित न हो.