Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अयोध्या के लिए CG से 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेगी. गोंदिया से पहली ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी. ये 6 ट्रेनें गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से चलेंगी. रेलवे के जोनल मुख्यालय बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को मिलेगी. वहीं 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी.बता दें कि, आस्था स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार चला रही है, ताकि भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकें. हालांकि, इस ट्रेन की टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है. टिकट की बुकिंग आने-जाने दोनों की होगी. इसलिए यहां से छूटने वाली ट्रेनों के साथ वापसी की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.

आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को यह ट्रेन रवाना होगी, जो गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर, भाटापारा 15:25 बजे, उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेन 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्याधाम से छूटेगी.

7 और 28 फरवरी को दुर्ग से जाएगी आस्था स्पेशल

7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.

14 फरवरी को रायपुर से चलेगी आस्था स्पेशल

आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर के साथ 13:00 बजे रवाना होगी, और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी.

बिलासपुर से 18 फरवरी को छूटेगी ट्रेन आस्था स्पेशल

आस्था स्पेशल ट्रेन स्टेशन से 08207 नंबर के साथ 15:05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्याधाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.

अनूपपुर से 21 फरवरी को चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

अनूपपुर रेलवे स्टेशन से 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी.

अब बिलासपुर से द्वारिकाधाम के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

द्वारिकाधाम जाने वाले भक्तों बिलासपुर से ही सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने ट्रेन नंबर 22939/22940 बिलासपुर-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस का ओखा स्टेशन तक विस्तार कर दिया है. रेल यात्रियों को यह सुविधा बिलासपुर से 29 जनवरी और ओखा से 27 जनवरी से मिलेगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment