Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नान इंटरलाकिंग की वजह से फिर एक दर्जन ट्रेनें रद्द

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जबलपुर के यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। अभी मथुरा स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेनें रद होने से यात्री दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं तो अब बिलासपुर में चल रहे काम की वजह से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इस वजह से न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल, बिलासपुर, अंबिकापुर जाने वाली यात्री परेशान हैं।

18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की

रेलवे ने 18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की है। इस दौरान लगभग 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को आरक्षण रद हो गया है। आनलाइन आरक्षण कराने वाले यात्रियों को रिफंड मिलना शुरू हो गया है, लेकिन अभी काउंटर से रिफंड लेने में परेशानी आ रही है। इधर यात्रियों के सामने इन ट्रेनों के रद होने से अन्य ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। जनवरी माह में ट्रेनों के रद होने से अभी तक जबलपुर रेल मंडल के ही लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्रियों का आरक्षण रद हुआ है।

इन ट्रेनों को किया रद

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी तक रद रहेगी

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।

गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।

गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 11 जनवरी को जबलपुर से रवाना नहीं होगी।

गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी ।

गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।

गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।

गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment