Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:53 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ओडिशा के रास्ते हो रही थी धान की तस्करी, महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बसना। ओडिशा से छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन करते पुलिस ने महाराष्ट्र के दो लाेगों को पकड़ा है. साथ ही दोनों के पास से करीब 4 लाख रुपये का 174 क्विंटल धान जब्त किया गया है. परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

दरअसल, आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से बसना की ओर पलसापाली बेरियर होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर एक वाहन आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने पलसापाली बेरियर ग्राम पलसापाली में चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MH04BG9953 को रोकर वाहन के ड्राइवर और उनके साथी से नाम पता पूछा. इस पर दोनों ने अपना नाम 46 वर्षीय किशोर गोरले और 36 वर्षीय नीलेश पाटील दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले बताए.वाहन को चेक करने पर कंटेनर के अंदर 380 बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीब 46-46 किलो करीबन कुल 174 क्विंटल धान मिला. समर्थन मूल्य में इस धान की कीमती 3,79,842 रुपये बताई जा रही है. दोनों ने धान परिवहन करने संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया. इसके बाद पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक MH04BG9953 कीमती 20,00,000 रुपये और 3,79,842 रुपये का धान कुल कीमती 23,79,842 रुपये को जब्त कर लिया. साथ ही दोनों शख्स को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment