Arbaaz Khan-Shura Khan: अरबाज और शूरा शादी के बाद अपने हनीमून को एंजॉय कर रहे हैं. कपल की एयरपोर्ट में फोटो सामने आने के बाद अब पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों प्यार में डूबे नजर आए हैं.
शूरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अरबाज खान के साथ हनीमून (Arbaaz Khan-Shura Khan)की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में दो हाथ नजर आ रहे हैं. शूरा ने पति का हाथ थामा हुआ है और अरबाज अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉट करते दिखाई दे रहे हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा, मैं और मेरा. इसी के साथ उन्होंने पति को टैग भी किया है. इससे समझ आ रहा है की दोनों इस पल को एंजॉय कर रहे हैं शादी के दिन अरबाज खान ने अपनी शूरा के लिए गाना भी गाया था ये गाना कोई और नहीं बल्कि फिल्म दबंग का ताकते रहते तुझको शाम सबेरे….. था. जैसे ही एक्टर ने यह गाना गया जबरदस्त माहोल बन गया था, उनका साथ उनके बेटे भी देते नजर आए थे.