बलौदाबाजार. कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुढे़ला के एक खेत में बुजुर्ग का शव मिला है. मौत का कारण अज्ञात है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं आसपास के गांव में बुजुर्ग के परिजनों का पता लगाया जा रहा है.
जांच अधिकारी एएसआई एमएन बंजारे ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र करीब 70 साल लग रही है. ऑरेंज कलर की टीशर्ट और बरमुडा पहना हुआ है. मृतक के एक हाथ में जैतखाम की तस्वीर और रेस कुमार एतवारा बाई लिखा है. वहीं दूसरे हाथ में चिन्ताबाई लिखा हुआ है.एएसआई ने बताया कि मृतक के पास से एक फटा हुआ कंबल मिला है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. मौत का कारण अज्ञात है. शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल शव मरच्युरी में रखा गया है. पुलिस मर्ग कायम कर आसपास के गांव में मुनादी कराकर परिजनों की तलाश में जुटी है.