प्रति माह की पहली तारीख को कई बदलाव किए जाते हैं। किसी चीज के दाम में इजाफा होता है तो किसी के दाम में गिरावट। अब नए महीने के साथ ही 2024 भी शुरू होने वाला है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि लोगों को नववर्ष का गिफ्ट मोदी सरकार देने वाली है।
उम्मीद की जा रही है कि नए साल से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
खबर के अनुसार, साल 2024 में तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत की कटौती की संभावना है। आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमत पर सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों की वजह से पड़ता है। और तो और देश की सरकारी तेल कंपनियां इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट कमीशन वगैरह लगाते हैं।
बताया जा रहा है कि तेल की कीमतों में कटौती भूराजनीतिक चिंताओं, उत्पादन में कटौती के चलते होगी। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दो साल बाद आएगी। साल 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.6 फीसदी बढ़कर .63 डॉलर प्रति बैरल पर था।