Explore

Search

January 8, 2025 1:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हाथियों के दल ने मवेशियों को कुचला, 3 की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नौ हाथियों का दल लगभग 10 दिनों से उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के द्वारा लगातार मवेशियों पर हमला किया जा रहा है। हाथियों ने बैलों पर आक्रमण कर तीन बैल को मारकर कुचल दिया और तीन बैल को घायल कर दिया। वन अमला द्वारा हाथियों से बचाव के उपाय के मुनादी कराई जा रही है, सतत निगरानी की जा रही है। मंगलवार की रात को महेशपुर के रमसागर पतरा जंगल से निकल कर हाथियों का दल बस्ती की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों ने महेशपुर शिव मंदिर चौक पर आग जलाकर हाथियों को बस्ती की ओर जाने से रोका। हाथी बस्ती की ओर जाना छोडक़र जंगल किनारे स्थित गोढ़ा तालाब की ओर रुख करने लगे, इसी दौरान तालाब के मेड़ पर संत राम पिता सोनू घसिया के द्वारा बांधे गए छ: बैलों पर हाथियों की नजर पड़ी। हाथियों ने बैलों पर आक्रमण कर तीन बैल को मारकर कुचल दिया और तीन बैल को घायल कर दिया।

एक दिन पहले इन्हीं हाथियों के द्वारा ग्राम फुनगी में जंगल के भीतर बने एक ग्रामीण मुकेश का झाला को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही रामखेलावन और समुंदर साय के घर को क्षति पहुंचाई गई है। वन अमला की सजगता से जन हानि को तो अब तक रोका जा सका है परंतु मवेशियों को हाथियों के हमले से नहीं बचाया जा सका है। हाथियों द्वारा किए जा रहे इस तरह के आक्रामक बर्ताव और घटना से आस पास के ग्राम में भय का माहौल है। हाथी अभी अलकापुरी सागौन बारी में हैं। नौ हाथियों का दल इस बार मवेशियों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक लगभग पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार चुके हैं। वन अमला द्वारा हाथियों से बचाव के उपाय के मुनादी कराई जा रही है, सतत निगरानी की जा रही है, हाथियों के संभावित मूवमेंट वाले गांवों को अलर्ट किया जा रहा है। आवश्यकता पडऩे पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया जाता है। प्रशिक्षु डीएफओ सह प्रभारी रेंजर अक्षय भोसले के नेतृत्व में वन अमला उप वन क्षेत्रपाल अजीत सिंह, वनपाल परमेश्वर राम, परिक्षेत्र सहायक उदयपुर चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, राजेश राजवाड़े, भरत सिंह, धनेश्वर इत्यादि सक्रिय नजर आ रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment