Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

 सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा आरोपी गिरफ्तार, क्रिसमस पार्टी के बाद SUV चढ़ाकर की थी युवती की हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सुबह एक रेस्तरां के सामने एसयूवी से कुचलकर युवती की हत्या करने के आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जवाहर सर्किल थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मंगेश को बुधवार को उस वक्त धर दबोचा, जब वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगेश की उम्र 29 साल है. वह हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है. वह नौ साल पहले ग्रेजुएशन करने जयपुर आया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद मंगेश ने जयपुर के मानसरोवर के थड़ी मार्केट इलाके में अपनी कपड़े की दुकान शुरू की. पुलिस ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने का शौकीन था.

सूत्रों के मुताबिक, उसने नशे की हालत में उमा सुथार और राजकुमार को एसयूवी से जानबूझकर कुचल दिया था. इस हादसे में उमा की मौके पर मौत हो गई थी. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और जयपुर में इवेंट का काम करती थी. वहीं, राजकुमार भी घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वारदात के बाद फरार हो गया था आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मंगेश मौके से फरार हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी. मगर, उसका कोई पता नहीं चल रहा था. आज सुबह जब मंगेश सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंच रहा था, तो उसकी तलाश में पहले से मुस्तैद पुलिस ने उसे देख लिया और गिरफ्तार कर लिया.

क्रिसमस की पार्टी के बाद हुई थी कहासुनी

बताते चलें कि जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग के एक रेस्टोरेंट-बार में उमा सुथार और राजकुमार सोमवार रात को पार्टी करने पहुंचे थे. रात करीब 11 बजे वे दोनों वहां खाना खा रहे थे. इस दौरान आरोपी मंगेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्तरां में मौजूद था और ड्रिंक कर रहा था.

कुछ देर बाद उसने उमा पर कमेंट किया, तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था. तब मंगेश ने कहा कि वह उसे पहले से जानता है. इसके बाद चारों एक साथ बैठे और सामान्य बातचीत शुरू हुई. हालांकि, मंगेश ने उमा को छूने की कोशिश की. इसके बाद दोनों कपल्स के बीच कुछ कहासुनी हुई थी.

मंगलवार की सुबह चढ़ा दी थी एसयूवी

इसके बाद सुबह करीब 5 बजे उमा और राजकुमार रेस्टोरेंट से निकले. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि इसके बाद उनकी और आरोपी मंगेश की होटल के बाद फिर कहा सुनी हुई. इसके बाद मंगेश वहां से अपनी एसयूवी लेने के लिए चला जाता है और फिर राजकुमार और उमा के ऊपर जानबूझकर एसयूवी चढ़ा दी.

मौके पर चीख-पुकार सुनकर रेस्तरां के कर्मचारी बाहर निकलते हैं और दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाते हैं. वहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल राजकुमार को इलाज के लिए भर्ती कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच के लिए मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के साथ ही मंगेश की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी थी.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment