भारतीय लोगों से पैसा ठगी कर पाक भेजता था, हवाला कारोबार की हुई पुष्टि बिहार: जमुई में अलग-अलग स्कीम के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनका पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजने वाले एक साइबर आतंकी राजीव सिंह को पुलिस ने जमुई जिले के लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
CO सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार से राजीव सिंह पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है, जो साइबर आतंक का आरोपी है तथा उसकी संलिप्तता अवैध रूप से पाकिस्तान में वित्तीय अंतरण करने एवं साइबर आतंकवाद करने में सामने आई है,उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर आतंकवादी बिहार के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई राज्यों में वांछित है और वहां के साइबर अपराध में इसकी संलिप्तता रही है।
पहले भी हो चुकी गिरफ्तारी….
पुलिस ने बीते 19 जून को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव से ही बहादुर यादव के पुत्र श्रवण कुमार तथा प्रमोद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया था।जबकि झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव से शिवनारायण सिंह के पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था।इस दौरान इस नेटवर्क का संबंध पाकिस्तान साइबर गिरोह से मिला था. यह सभी अपराधी कौन बनेगा करोड़पति एवं लॉटरी लगने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे और यह पाकिस्तान में बैठे अपने आका के साथ लगातार संपर्क में थे, यह अपना कमीशन काटकर पाकिस्तान के अकाउंट में सारी रकम जमा कर देते थे. पकड़े गए अपराधियों का संबंध हवाला कारोबार से भी जुड़ा था।