खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं। यहां चार आरोपियों ने 11वीं की छात्रा के साथ हैवानीयत की वारदात को अंजाम दिया। वहीं मामले पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी युवकों से दोस्ती हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।
घटना मूंदी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार आदिवासी नाबालिक पीड़िता एक स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा है। 21 दिसंबर की शाम 4 बजे वह स्कूल से अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान स्कूल के बाहर उसके सोशल मीडिया के दोस्त अनुराग और हरिश ने उससे मुलाकात की। बाइक सवार इन दो दोस्तों ने पीड़िता से कहा कि बाइक पर बैठ जाओ, हम तुम्हे गांव तक छोड़ देंगे।