नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और व्यवसायी गौतम अडानी को ‘जेबकतरे’ कहने वाले भाषण पर राहुल गांधी फंस गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग को 8 सप्ताह के भीतर कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
मामले पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस मनमोहन और जे मिनी पुष्करणा की खंडपीठ ने कहा कि गांधी का भाषण अच्छा नहीं था. कोर्ट ने कहा कि हालांकि वह इस मुद्दे पर सख्त कानून बनाने के लिए कोई निर्देश नहीं दे सकता, लेकिन लोग यह सब सुन रहे हैं, अपने मन की बात कह रहे हैं, और अपना फैसला दे रहे हैं.
एसीजे मनमोहन ने कहा कि आखिरकार लोग यह सब सुन रहे हैं. वे जानते हैं कि क्या हो रहा है. लोग अपने मन की बात भी कह रहे हैं. हम कह सकते हैं कि यह अच्छा भरोसा नहीं है. लेकिन लोग यह सब सुन रहे हैं और अपना फैसला दे रहे हैं.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 8