Explore

Search

January 8, 2025 2:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

TI पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रविवार-सोमवार की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जारी सर्च ऑपरेशन में मंगलवार को एक नक्सली को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली का नाम शिवपूजन मुण्डा उर्फ शिवपूजन भुईहर है। उसके पास से चार मैगजीन, 83 कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल, चार वर्दी सहित कई सामान बरामद किया गया है। वह गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित होमियां गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, उसी की चलाई गई गोलियों से थाना प्रभारी जख्मी हो गए थे। गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले करीब दो माह से जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) नक्सली संगठन का दस्ता इलाके में सक्रिय था। ये लोग इलाके में चल रहे विकास कार्यों के संवेदकों से रंगदारी वसूली के लिए लगातार धमकी दे रहे थे। 15-16 दिसंबर की रात खुटयों मोड़ थाना-रंका में बन रहे एलएंडटी कंपनी की ओर से काम में जुटे संवेदक से रंगदारी वसूली के लिए सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गई थी।

यह मामला गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का है.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment