Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आज देश का युवा जाग गया है युवाओं की आवाज को दबाना मौजूद सरकार को भारी पड़ने वाला है-अज़ीम खान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नफरत नही रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए

दिल्ली जंतर मंतर में देश की बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ देश की बात फाउंडेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन रोजगार आंदोलन की शुरुआत में ही मोदी सरकार घबरा गई व सभी आंदोलन करियो को गिरफ्तार कर पूरे दिल्ली में गोल गोल घुमा रही है , आज के आंदोलन में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों में शामिल अज़ीम खान,दीप्ति धुरंधर, प्रद्युमन शर्मा, लक्ष्मण सेन, सुनील किरण, राजेश सरकार भी गिरफ्तार हुए ।अज़ीम खान ने कहा आज पूरा देश पुकार रहा है रोजगार रोजगार, देश का युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार है परंतु केन्द्र में बैठी मोदी सरकार इस पुकार को सुन नही पा रही ऐसे में देश की बात फाउंडेशन ने पूरे देश से इस आंदोलन में शामिल होने व एक साथ आवाज बुलंद करने दिल्ली के जंतर मंतर में युवाओं को एकत्रित कर आंदोलन को गति देने का काम कर रही थी जिसे मोदी सरकार ने परमिशन नही देते हुए सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर रही है अज़ीम खान ने आगे कहा शायद मोदी सरकार इस तरह की दमनकारी नीतियों से देश के युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन ऐसा होने वाला नही है आज देश का युवा जाग रहा है अपने हक़ अधिकार के लिए लड़ना सिख गया है उन्होंने चेतावनी भरे शब्दो मे कहा कि यदि बेरोजगारो के लिए बनाए रोजगार नीति को लागू नही किया गया तो 2024 को इस देश का युवा ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने से भी पीछे नही हटेगी। 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment