जशपुरनगर जशपुर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कुनकुरी एवं बगीचा विकासखंड के शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों का अवलोकन कर विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कुनकुरी विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी गर्ल्स कुनकुरी , हायर सेकेंडरी स्कूल कुंजारा के कक्षा दसवीं एवं 12 वीं के बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय में उपस्थित होना चाहिए और अपना पूरा ध्यान अध्ययन में केंद्रित करना चाहिए। विषय वस्तु की समझ में यदि कहीं कमी नजर आती है तो संबंधित विषय शिक्षक से शंका का समाधान अवश्य प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी पूरी क्षमता का उपयोग पढ़ाई में कर लायक बनकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए । सभी बच्चों को भगवान ने दो चीज बराबर दी है वह है बुद्धि और श्रम शक्ति इसलिए सभी अपनी बुद्धि का शत प्रतिशत उपयोग मेहनत और लग्नता के साथ लक्ष्य बनाकर करे तो सफलता अवश्य मिलेगी । उन्होंने कहा कि
शिक्षक के पढ़ाने से पूर्व ही विषय वस्तु का अध्ययन कर लेना चाहिए। श्री गुप्ता ने विद्यालय के शिक्षकों से भी चर्चा कर बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु मार्गदर्शन दिया। कुनकुरी विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कालीबा , हाई स्कूल कोरवाबहली एवं बगीचा विकासखंड के हाई स्कूल रनपुर का भी यशस्वी जशपुर की टीम के द्वारा अवलोकन कर बच्चों को मोटिवेट करते हुए शिक्षकों को शत् परीक्षा परिणाम हेतु मार्गदर्शन दिया गया। श्री विनोद गुप्ता ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों से कहा कि कक्षा दसवीं एवं 12वीं के सभी विषय का अध्यापन यशस्वी जशपुर की कार्य योजना मिशन 40 डेज के अनुरूप निर्धारित समय पर करें। और संडे क्लास, अतिरिक्त कक्षा , उपचारात्मक कक्षा का संचालन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्राचार्य एवं शिक्षकों को शत प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना है और यह सुनिश्चित करना है कि प्री बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे सम्मिलित रहे । विद्यालय अवलोकन भ्रमण में नोडल अधिकारी के साथ यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा एवं अवनीश पांडेय साथ थे।