Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 5:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एडवांस बुकिंग में सालार का जलवा, महज 12 घंटे में फिल्म ने कर ली बंपर कमाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत सालार पार्ट वन: सीजफायर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे देश में फिल्म की जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि फिल्म ने पहले दिन के लिए सभी भाषाओं में 50,000 टिकट बेचे हैं। महज 12 घंटों में सालार ने एक करोड़ पांच लाख की कमाई कर डाली है।

जानकारी के मुताबिक तेलुगु संस्करण के लिए सबसे अधिक सालार की बुकिंग हुई है। इस भाषा में 35 हजार से अधिक टिकट बेचे गए हैं, जिससे 80 लाख की कमाई हुई है। मलयालम संस्करण के लिए 13 हजार टिकट की ब्रिकी हुई है। हिंदी संस्करण से फिल्म ने 2 लाख रुपये की कमाई की है।

बता दें कि सालार शाहरुख खान अभिनीत डंकी के एक दिन बाद रिलीज हो रही है। शाहरुख खान की फिल्म की भी लोगों के बीच जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी है। इसका निर्देशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी ने किया है। इससे पहले रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं

हाल ही में डंकी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया गया था। शाहरुख खान के साल 2023 काफी अच्छा गुजरा है। उनकी दो फिल्में पठान और जवान पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी हैं। तीसरी फिल्में से वे हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश में हैं।

वहीं, प्रभास की बात करें तो आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद वे इस फिल्म से वापसी करने में जुटे हुए हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में श्रुति हासन, जग्गपति बापू और टीनू आनंद भी हैं। इसके बाद के बाद प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट और कल्कि एडी 2898 जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment