Explore

Search

January 16, 2025 1:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, इन गाड़ियों के समय में हुआ परिवर्तन, देखिए सूची…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर गर्डर डी लॉन्चिंग कार्य के कारण 17 और 21 जनवरी को ट्रेनों के परिचालन में बाधा आएगी. इस कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जो 17 जनवरी को रात 10:10 बजे से लेकर 18 जनवरी को सुबह 1:55 बजे तक और 21 जनवरी को रात 11:20 बजे से लेकर 22 जनवरी को सुबह 3:05 बजे तक चलेगा.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग- गोंदिया पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 68742 गोंदिया दुर्ग पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 68743 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – गोंदिया -पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 68711 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी .
  6. गाड़ी संख्या 68712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  7. गाड़ी संख्या 68713 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – गोंदिया -पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  9. गाड़ी संख्या 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  10. गाड़ी संख्या 68715 बालाघाट- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -पैसेंजर दिनांक 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के परिचालन का बदला समय

गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी 2025 को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment