Explore

Search

January 8, 2025 1:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

‘बख्शे नहीं जायेंगे पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे’: सीएम साय ने जताया शोक, घटना की जांच के दिये निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, 651.62 करोड़ रुपये ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक जताया है। शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश जारी किये हैं। 

सीएम साय ने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मुकेश एक जनवरी से लापता थे। उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सेप्टिक टैंक से पानी खाली कराकर लाश निकाली गई। मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कल बीजापुर शहर बंद हो सकता है। इस बात की भी चर्चा है।मुकेश चंद्राकर के लापता होने को लेकर उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर उनकी तलाश करवा रहे थे। इस दौरान आज चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment