Explore

Search

January 5, 2025 3:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सीएम साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के मंत्रालय में चल रही साय कैबिनेट की बैठक खत्‍म हो गई है। यह बैठक मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, मंत्रिपरिषद द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि, सीएम विष्णुदेव साय द्वारा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है। जिसके परिपालन में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया है।

राइस मिलों की लंबित प्रोत्साहन राशि दूसरे किश्त में दी जाएगी

वहीं खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ‘राज्य स्तरीय समिति’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment