छत्तीसगढ़ में सिविल जज के 57 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू; देखें डिटेल्स
ओडिशा के बालासोर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भीड़ ने तीन लोगों को पेड़ से बांधकर पीटा। आरोप है कि वे कुछ आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि घटना गुरुवार को गोबरधनपुर गांव में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी
इसके साथ ही मामले में रेमुना थाने के प्रभारी सुभाष चंद्र मलिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं और एक पुरुष को बचा लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में दो समूहों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है। पुलिस गांव में शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए प्रयास कर रही है।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 448