रायपुर।
छग के निगम-मंडल और प्राधिकरणों में बैठे नेताओं की नियुक्ति रद्द की की जा रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जीएडी के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य की तरफ से जारी इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पिछले वर्षों में जो राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं जिन्हें विधि के अधीन नहीं हटाया जा सकता है, उन्हें छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।