Explore

Search

January 8, 2025 8:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ड्रोन से भेजी जाएगी दवाई और ब्लड सैंपल, रायगढ़ से तमनार तक हुआ सफल ट्रायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तमनार. छत्तीसगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. ड्रोन के जरिए दवा और ब्लड सैंपल भेजने की योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वास्थ्य सुविधाओं में ड्रोन तकनीक का उपयोग’ के तहत आज ड्रोन के माध्यम से दवा एवं ब्लड सैंपल रायगढ़ से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार भेजा गया. महज 15 मिनट में सफलतापूर्वक परीक्षण कर रिपोर्ट भेज दी गई.

रायगढ़ कलेक्टर निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में मिनी स्टेडियम रायगढ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार हाईस्कूल मैदान तक ब्लड सैंपल और दवा भेजने का सफल ट्रायल किया गया. ड्रोन से वांछित स्थल तक दवा पहुंचाने के सफल ट्रायल से स्कूली बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला.

बीएमओ डॉ. डीएस पैकरा ने बताया कि रायगढ़ से ड्रोन दवा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार हाई स्कूल मैदान में सुरक्षित लैंडिंग की. इसके बाद ड्रोन से दवा सामग्री उतारा गया और स्वास्थ्य केंद्र से रक्त सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : बीएमओ

बीएमओ ने बताया, रेडविंग कम्पनी बंगलोर के यूसुफ सालाहुद्दीन और सत्यब्रत पात्रा द्रोण ऑपरेटर द्वारा ट्रायल किया गया. दुर्गम इलाकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इमरजेंसी होने पर दवाइयों की सप्लाई अब ड्रोन के जरिए कराकर स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस दौरान बीएमओ डॉ. डीएस पैंकरा, प्रिंसिपल राजेश पटनायक, बीइटीओ शशिभूषण सिदार की मौजूदगी में बीपीएम घनश्याम प्रधान, एमटीएस जयलाल सिदार अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment