Explore

Search

January 8, 2025 8:35 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साय कांकेर को देंगे करोड़ों की सौगात, कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले, निकाय चुनाव पर मंथन करेगी कांग्रेस, राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे देशभर के कृषि अर्थशास्त्री

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर जिले के पखांजूर दौरे पर रहेंगे, जहां सुशासन का एक साल पूरा होने परे पुराना बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर सीएम लगभग दो सौ पचास करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सड़क, पुलिया और भवन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों में उत्साह है. सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते करीब 500 से अधिक जवान अलग-अलग जगह पर आधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहेंगे.

साय कैबिनेट की बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले

शीतकालीन सत्र से पहले आज साय कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी, जिसमें निकाय चुनाव और अन्य मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

भाजपा की आज बड़ी बैठक, सीएम होंगे शामिल

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले आज बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. सीएम विष्णुदेव साय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. बैठक में एक साल के रिपोर्ट कार्ड को लेकर मंत्रियों से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा करेंगे.

निकाय चुनाव पर आज कांग्रेस करेगी मंथन

निकाय चुनाव पर कांग्रेस आज मंथन करने जा रही है. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे से पहले कांग्रेस की अहम बैठक आज दोपहर 1 बजे राजीव भवन रायपुर में होगी. बैठक में प्रदेश के सभी जिले और शहर के अध्यक्षों के साथ चर्चा कर नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में अध्यक्षों को टास्क भी दिए जाएंगे.

आज से कृषि विवि में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन

कृषि अर्थशास्त्र अनुसंधान संघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन आज से इंदिरा गांधी कृषि विवि में होगा. यह कार्यक्रम उच्च, सतत और समावेशी विकास के लिए कृषि का डिजिटलीकरण विषय पर आयोजित होगा. सम्मेलन का शुभारंभ कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे. इस सम्मेलन में देशभर के कृषि अर्थशास्त्री शामिल होंगे. कार्यक्रम में कृषि से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment