Explore

Search

January 8, 2025 8:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आदिवासी विद्यालय की छात्रा गर्भवती : 7 महीने है गर्भ, 15 दिन से नहीं आ रही स्कूल, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने कराई FIR

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बिना जाने कोनो ला झन बताबे पासवर्ड ओटीपी, खाली हो जाही तोर बैंक अकाउंट, हलकान होई तोर जी…साइबर की पाठशाला ड्रीमलैंड स्कूल में

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले में आवासीय विद्यालय में पढ़ रही 8वीं की छात्रा 7 महीने की गर्भवती हो गई है। यहां तक की छात्रा पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते ही प्रबंधन ने छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें गर्भधारण की पुष्टि हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, 8वीं की छात्रा आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी बीच वह अचानक स्कूल आना बंद कर देती है। जिसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने छात्रा की सहेलियों से बातचीत की, तो उन्हें पता चला कि वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की खबर जब लोगों के बीच फैलने लगी तो आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका और प्रधान अध्यापिका ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद यह पूरा मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा। जिसके बाद चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की टीम स्कूल पहुंची और मामले की जांच की। जांच के बाद उन्होने थाने में इसकी FIR दर्ज कराई।

प्रधानाध्यापिका बोलीं- बच्चे जब छुट्टी पर घर जाते हैं, वहीं ये होता है 

इस पूरे मामले को लेकर आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जब बच्चे छुट्टी में घर जाते हैं, तो वहीं ये सब होता है। बच्चों का मेडिकल टेस्ट अधीक्षिका करवाती हैं। 

बीईओ को नहीं दी है जानकारी 

वहीं सुकमा खंड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन ने कहा कि, आवासीय विद्यालय की एचएम ने मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जिला मिशन समन्वयक को जानकारी नहीं

इस पूरे मामले में जिला मिशन समन्वयक उमा शंकर तिवारी ने मामले से पल्ला झाड़ते कहा कि, मुख्यालय से बाहर होने की वजह से मुझे जानकारी नहीं है। चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन वालों को पता होगा।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment