Explore

Search

January 9, 2025 1:50 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिना जाने कोनो ला झन बताबे पासवर्ड ओटीपी, खाली हो जाही तोर बैंक अकाउंट, हलकान होई तोर जी…साइबर की पाठशाला ड्रीमलैंड स्कूल में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में चेतना विरुद्ध नशा का कार्यक्रम आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी रजनेश सिंह, एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा , सरकंडा थाना टी आई निलेश कुमार सब इंस्पेक्टर यातायात (रिटायर्ड ), उमाशंकर एवं यूथ फॉर नेशनल फेडरेशन के संस्थापिका ने कार्यक्रम में शामिल हुए।

ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार के द्वारा ग्रीन बुके देकर सर एसपी रजनीश सिंह का स्वागत किया गया एवं वाइस प्रिंसिपल तपोषी सरकार ने श्रीमती अर्चना झा का ग्रीन बुके से स्वागत किया।

सर सैंवल ने वार्षिक रिपोर्ट पढा कक्षा बारहवीं की छात्रा हर्षित सिंह ने देशभक्ति जीत की मधुर प्रस्तुति की सुमन शास्त्री के निर्देशन में प्रियांशु सिंह के समूह के द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई जो कि हमारी एकता और ताकत को बताता है, हमें मिलकर अपने देश को महान बनाना है।

कक्षा सातवीं की राशि सरकार ने एक कविता प्रस्तुत की जिसके बोल ( साइबर कमीशन क्राइम को कहे बाय-बाय ) बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह समय कंप्यूटर और मोबाइल का युग है परंतु इन सभी को चलाते समय हमें हम सभी को विशेष सावधानी का ध्यान रखते हुए उपयोग करना चाहिए। मैडम जीतू के निर्देशन में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की ( नशे के विरुद्ध ) हमें आसपास में स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे से दूर रहना चाहिए इसकी जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर रावत नाचा की प्रस्तुति की जिसमें बच्चों ने दोहे में हमे अपने फोन का उपयोग सही ढंग से करना चाहिए’ बिना जाने कोनो ला झन बता ताबे पासवर्ड ओटीपी खाली हो जाही तोर बैंक अकाउंट हलकान होई तोर जी । इस प्रकार के जानकारी वाले दोहों का उपयोग किया गयाएसपी सर रजनीश सिंह ने हमें अपने भाषण में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नशे से मुक्त रहना चाहिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए अपने मोबाइल को चलते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए बिलासपुर पुलिस ने जनता के लिए प्रेरणादायक है बच्चों को चेतना कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया कार्यक्रम को ऊर्जा पूर्ण ढंग से जिस उत्साह से किया उसकी सराहना की बच्चों मे चित्रकला का आयोजन भी किया गया था। प्रतियोगियों में पुरस्कार वितरण भी किया गया कार्यक्रम को संपन्न करने में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और ऊर्जा पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment