Explore

Search

January 5, 2025 12:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षकों का हल्लाबोल…वेतन विसंगति दूर करो, क्रमोन्नति दो के नारों से गूंजा जिला मुख्यालय बालोद..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिला मुख्यालय बालोद में पुरानी सेवा गणना सहित वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, महंगाई भत्ता आदि मांगो के लिए हजारों शिक्षकों ने किया जंगी प्रदर्शन :- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बालोद के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा,दिलीप साहू, देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में जिले के हजारों एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय बालोद के धरना स्थल नया बस स्टैंड में धरना, प्रदर्शन कर व रैली निकाल कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, वित्त सचिव,शिक्षा सचिव सहित सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! धरना स्थल पर नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र ने ज्ञापन लिया।

प्रमुख मांगे जिनको लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा उनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना ,वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन व लंबित मँहगाई भत्ता तथा देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग शामिल है।

पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है। देखे वीडियो

पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का विषय विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी शामिल है। अतः सरकार व शासन से शिक्षकों के “पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत मुख्य पांच मांग करते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई है।विदित हो कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा व 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में कलेक्टर व डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री व अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। आज सभी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में जिले के हजारों शिक्षक एक जुट होकर जंगी प्रदर्शन किया।

जिला संचालक देवेंद्र हरमुख ने मोदी की गारंटी को पूर्ण करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन देने की मांग सरकार से की।

जिला संचालक जितेंद्र शर्मा ने समतुल्य वेतनमान में सही निर्धारण करते हुए 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण की मांग को प्रमुखता से उठाया! जिला संचालक वेदप्रकाश साहू ने पूर्व सेवा की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग की।

जिला संचालक दिलीप साहू ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान के लिए जनरल आदेश जारी करने व देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने की मांग पर आवाज बुलंद की। मोदी की गारंटी पत्र में वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति देने व देय तिथि से महंगाई भत्ता देना शामिल होने के बावजूद सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने जंगी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जल्द सभी मांगों पर निर्णय नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक और ब्लाक संचालक

उक्त प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा, दिलीप साहू,देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू सहित ब्लाक संचालक के रूप में जितेंद्र गजेंद्र,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,राजकुमार साहू,किशन साहूराजेन्द्र देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,गजेंद्र रावटे,अविनाश साहूधनेश यादव,ख़िलानंद साहू,अनिल दिल्लीवार, प्रह्लाद कौस्मार्य्य, छबिलाल साहू,प्रवीण पांडेय,बलराम बंजारे,रूपेंद्र सिन्हा,लोकेश साहू,लीमेश रात्रेपदाधिकारी खिलेश्वर गंजीर,खेमन साहू,द्वारिका भारद्वाज,वीरेंद्र देवांगन,महेंद्र चौधरी,नरेंद्र साहू,हरीश साहू,संदीप दुबे,अश्वनी साहू,राजेन्द्र देवांगनमहिला वक्ताडॉ बुसरा परवीनसुषमा पटेल,जिला सह संचालक खेमलाल जोशी,विवेक ध्रुव, कामता साहू,राम किशोर खारांशु,वीरेंद्र देवांगन,शिव शांडिल्य,नरेंद्र साहू,पवन कुंभकार,भूपेंद्र पाण्डेय, शेषलाल साहू, रिखी राम ध्रुव,हरीश साहू,संजय ठाकुर,योगेश ठाकुर,लेखराम साहू,जितेंद्र गजेन्द्र, शशि अग्रवार,संदीप दुबे,रघुनंदन साहू, जगत राम साहू,सुषमा पटेल,हेमीन कौशिक, सरिता देवान, चैलेंद साहू,चित्ररेखा नागवंशी,बुशरा परवीन,निर्मला रायपुरिया,नारायणी ठाकुर,नलिनी पनबूडे,लक्ष्मी ध्रुव,सुनीता ध्रुव,दीप्ति साहू,प्रवीण पाण्डेय,लोकेश साहू,तोमन भुआर्य,संदीप जोशी,पवन जोशी,राजेश चंद्राकर, रविन्द्रनाथ योगी, बृज मोहन मानिकपुरी,खेमन साहू, मनीष देशमुख, शिवेंद्र बहादुर साहू,महेंद्र चौधरी,विजय पटेल, खेमन साहू,केशव साहू,तुकाराम साहू,युवराज गंधर्व,निलेश देशमुख, खिलानंद साहू, छबिलाल साहू, प्रहलाद कोसमारे,अनिल दिल्लीवार, बृजमोहन मानिकपुरी, परमानन्द साहू , रुपेंद सिन्हा, बलराम बंजारे, लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय, लीमेश रात्रे, नरेंद्र साहू, नेमेंद गजेंद्र सहित जिले के हजारों शिक्षक शामिल थे।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment