Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 8:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु ने कहा- शिक्षक हित सदैव सर्वाेपरि, शिक्षक हित में शिक्षक संघर्ष माेर्चा के 24 अक्टूबर काे हाेने वाले आंदोलन का समर्थन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष माेर्चा के द्वारा पूर्व सेवा की गणना, क्रमाेन्नति, समयमान वेतनमान, वेतन विसंगति, पूर्ण पेंशन,विभिन्न मांगाे काे लेकर 24 अक्टूबर काे जिला में एकदिवसीय धरना एवं रैली के माध्यम से आंदोलन कर रही है, जिसके लिए संघर्ष माेर्चा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक संगठनों एवं शिक्षकाे से उपस्थिति के लिए अपील कर रही है, एल बी संवर्ग के महत्वपूर्ण एवं बहु प्रतिक्षित मांग जाे सभी वर्ग के लिए आवश्यक है,,इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की शिक्षकाे की प्रमुख मांग पूर्व सेवा की गणना, क्रमाेन्नति, समयमान वेतनमान, वेतन विसंगति, पूर्ण पेंशन, जैसे मांगाे काे लेकर आंदोलन कर रही है, जिसका हम सभी शिक्षक हित में समर्थन करते है, साथ में शिक्षक संघर्ष माेर्चा के संयोजकाे एवं प्रदेश के प्रमुख शिक्षक सगठनाें के प्रदेश अध्यक्षाे से उम्मीद करते है कि आपसी वैचारिक मतभेद काे समाप्त करते हुए एकजुट हाेकर शिक्षकाे के हित में आंदोलन किया जाये।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार , शिवशंकर सिंह ( बस्तर), भारती साहू ( राजनांदगांव), चंद्रकला साहू ( सरगुजा), जीसी देवांगन( जांजगीर चापा), मधुसूदन (बीजापुर), रवि गुप्ता( कवर्धा), अनिल जैन( जगदलपुर), रश्मि पटेल( रायपुर) चेतना गुप्ता( रायपुर), प्रतिभा लिमशाकरे( रायपुर), संजय देवांगन ( अंबागढ चाैकी), सुधीर दूबे( जशपुर), नवीन साहू ( धमतरी), मिताली ( डाेंगरगांव), एल एन साहू ( बेमेतरा), माेना प्रधान( दुर्ग), रामनारायण शर्मा( कांकेर), अजय चंद्राकर( महासमुंद), वृत्युंजय भारती (धमतरी), श्यामद्ववेदी( महासमुंद), सीबा(बालाेद), दीपक ( रायगढ़), याेगेश्वर दिवान ( गरियाबंद), विनय साहू ( दंतेवाड़ा), उमाशंकर साहू ( दंतेवाड़ा), वासु देवांगन ( मानपुर- माेहला) एवं अन्य सभी पदाधिकारियों एवं सदस्याे ने समर्थन दिया।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment