Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गौ-मांस की तस्करी कर रहे आरोपी तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर ग्राम केरसई थाना तपकरा के जागरूक जनता की सूचना पर गौ-मांस की तस्करी कर रहे आरोपीगण तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन को जशपुर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है.

आरोपियों से गौ-मांस 59 किलो एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया है. दोनों आरोपीगण ओड़िसा राज्य के निवासी है.
आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 5, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध है.

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 26.09.2024 के प्रातः 06 बजे केरसई की जागरूक जनता से थाना तपकरा को सूचना मिला कि ग्राम केरसई के पास रोड में मोटर सायकल क्र. ओ.डी. 23 ए/2318 में बनडेगा की ओर से तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन द्वारा गौ-मांस की तस्करी करते हुये आ रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है, इस सूचना पर थाना तपकरा से पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने के उपरांत तलाषी लेने पर उनके रखे बोरे एवं प्लास्टिक की तलाषी लेने पर कुल 59 किलो ग्राम गौ-मांस मिलने पर उसे मोटरसायकल सहित जप्त कर थाना में लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-मांस को बनडेगा से कुनकुरी की ओर ले जाना बताये। दोनों आरोपियों का कृत्य छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 5, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. 529 पुनीत साय, आर. 349 अनिल पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ”केरसई क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा दूसरे राज्य से गौ-मांस की तस्करी कर रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैधानिक कार्य हो रहे हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें।“

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment