Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कृषि अभियंताओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 29 अगस्त से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे शुभारंभ, कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे अध्यक्षता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटेंगे देश भर के कृषि अभियंता

रायपुर, 28 अगस्त 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 29 और 30 अगस्त 2024 को ‘सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान’ विषय पर 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त को सुबह 10ः45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुनील के. अम्बस्ट, और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उपाध्यक्ष डॉ. नूतन के. दास विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर, रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी संकाय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सम्मेलन में इंजीनियरिंग इनपुट का संरक्षण और प्रबंधन, फार्म मशीनरी, कृषि प्रसंस्करण, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, मिट्टी और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें कृषि में मशीनीकरण, ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, भौगोलिक सूचना प्रणाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और आई.ओ.टी. के उपयोग पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख वैज्ञानिक, उद्यमी, शोधकर्ता, और प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे, जो किसानों की आय बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। आई.आई.टी. खड़गपुर के पूर्व प्राध्यापक डॉ. बी.सी. मल, परभणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रमणी, मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिंह, वैशाली बिहार के कुलपति डॉ. गौड, सचिव और महानिदेशक, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), कोलकाता के डॉ. सयाली, सहायक महानिदेशक डॉ. ए.के. सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली के डॉ. रमना राव, निदेशक एन.आई.टी., रायपुर, डॉ. मेहता निदेशक, केन्द्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान, भोपाल, सहित देश भर के विख्यात विषय विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment