गरियाबंद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये निर्णय अनुसार sc-st आरक्षण में कोटा के अंदर सब कोटा यानी क्रीमीलेयर के तहत आरक्षण के निर्धारण का निर्णय दिया गया है, जिसके विरोध् में एससीएसटी परिसंघ ने आज 21 अगस्त को भारत बंद का आयोजन रखा था। जिसके तहत आज sc-st तबके के सैकड़ों लोगो ने गरियाबंद स्थित तिरंगा चौक में एक दिवसीय धरना दिया और अपने मांगों को लेकर नारे बाजी की इस आंदोलन को गरियाबंद सुन्नी मुस्लिम जमात ने भी समर्थन पत्र देकर इनकी जायज मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और दूर दूर से पहुंचे प्रदर्शन कारियों को समाज की तरफ से युवाओं ने शरबत वितरण किया।
आज के प्रदर्शन को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख उमेदी राम कोर्रम , टीकम नागवंशी ,पन्ना लाल ध्रुव ,गोविंद राम उइके ,लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मुस्लिम समाज की तरफ से मुतवल्ली अब्दुल कय्यूम ,नायाब सदर ताहिर खान ,जुनेद खान ,इदरीश खान सहित समाज के युवा शामिल रहे।
अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा और क्रीमीलेयर लागू करने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद बुलाया था।भारत बंद का देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मिलाजुला असर देखने को मिला,प्रदेश के अलग अलग जिलों में कहीं स्कूल कॉलेज और दुकानें बंद कराई गई है तो कहीं बंद का बिल्कुल भी असर नहीं है।
छत्तीसगढ़ के बाकि जिलों में कैसा रहा असर:-कोंडागांव दंतेवाड़ा में सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज के बंद का व्यापक असर देखा गया। वही कांकेर, कवर्धा, सरगुजा, सूरजपुर में बंद को समर्थन मिला। जहाँ रायपुर बिलासपुर में बंद का असर उतना देखने को नहीं मिला,सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल खुले हुए थे।दुर्ग जिले में भारत बंद का असर नहीं दिखा,सभी मार्केट और बाजार खुले हुए थे।