अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने कार को सामने से पहले जोरदार टक्कर मारी फिर टक्कर के बाद एक किलोमीटर तक ट्रक ने कार को घसीटा। जिससे कार में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।
यह सड़क हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र काराबेलक गाँव के पास हुआ जहाँ पर एक कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक कार को तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गई। वहीं कार में सवार तीनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची।
बालोद में छात्रा को पिकअप ने मारी टक्कर
वहीं सोमवार को ही छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में कॉलेज जा रही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही।
दरअसल यह पूरा मामला बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच की है। मृतिका छात्रा याचना देशमुख पिता टिकेश्वर देशमुख उम्र 19 वर्ष अर्जुन्दा कॉलेज में बीएससी प्रथम ईयर की छात्रा थी। वह अपने गांव परसतराई से अर्जुन्दा कॉलेज जाने निकली थी। तभी पिकअप ने छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं आरोपी पिकअप चालक प्रीतराम मंडावी ग्राम पूरी थाना चारामा निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।