Explore

Search

January 5, 2025 9:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अग्निवीर भर्ती: चार अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानें क्या है पात्रता; ऐसे करें अप्लाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अविवाहित युवक एवं युवतियों से चार अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु के लिए अविवाहित उम्मीदवार का जन्म तीन जुलाई 2004 और तीन जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता साइंस विषय (गणित समूह) के लिए इंटरमीडियेट 10+2/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशित अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल/आटोमोबाइल/इंस्टूमेंटेशन टेक्नालॉजी/इंफोरमेशन टेक्नालॉजी) हो। सांइस के अलावा अन्य विषय के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण हो। 

इस भर्ती में पुरुष आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.50 सेंटीमीटर एवं महिला आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। पुरुष आवेदकों हेतु सीना 77 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। साथ ही श्रवण क्षमता 6 मीटर की दूरी की आवाज सुनने की क्षमता होना चाहिए। ऑनलाइन पंजीयन भारतीय वायु सेना के वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in इसके अलावा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र दुर्ग से संपर्क कर सकते है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment