Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साइबर ठग गिरफ्तार : फर्जी तरीके से बेचता था सिम कार्ड, इन्हीं नंबरों से 44 लाख की ठगी, खाते में होल्ड कराए 13 लाख रुपये

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर रेंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां फर्जी तरीके से सिम कार्ड बेचने वाले युवक को साइबर रेंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बेचे गए सिम से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने 44 लाख रुपए की ठगी की थी। हालांकि, पुलिस ने 13 लाख रुपए बैंक में होल्ड करवा दिया है। 

प्रार्थी संजय वर्मा पिता विनोद वर्मा ने न्यु राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 44 लाख की ठगी होने की गई है। जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 289/24 धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने ठगे हुए 13 लाख रुपये को बैंक अकाउंट में होल्ड करवा दिया। आरोपी के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए हैं। आरोपियों द्वारा मोबाइल नंबर 9109750934 से प्रार्थी को वॉट्सएप कॉल कर झांसा में लिया गया था। आरोपियों ने दूसरे नंबर को पोर्ट करते समय फिंगर का दो बार स्कैन करवा कर एकस्ट्रा सिम एक्टिव कर लिया था। बाद में उस सिम को अधिक पैसे में बेच दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्की देवांगन को गिरफ्तार कर भेज दिया है। साथ ही 2 मोबाइल जब्त और 13 लाख रुपये बैंक में होल्ड करवाए गए। 

पुलिस ने कहा कि, शेयर बाजार में अधिक फायदा दिलाने का लालच देकर अपराधी ठगी कर रहे हैं. इसलिए सावधानी रखें और इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है। 

1. किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप पर कोई एड कर दे तो तुरंत ग्रुप छोड़ दें। क्योंकि ग्रुप में जुड़े लोगों के मैसेज, स्क्रीन शॉट आपको भ्रमित करेंगे और आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। 

2. कोई भी कम्पनी तुरंत या कम समय में आपको अत्यधिक मुनाफा नहीं दे सकती है। इस कारण इस तरह के ऑफर को पहले अच्छे से परख लें।

3. किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप/टेलीग्राम ग्रुप पर दिखाई दे रहे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े ग्राफ चार्ट पर विश्वास ना करें। यह झांसे में लेने के लिए फर्जी तरीके से बनाया जा रहा है।

4. सेबी में रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करना भर पर्याप्त नही है। आप जिस बैंक खाता या UPI आई डी में पेमेंट करने वालें हों उसे भी पूरी तरह वेरिफाई कर लें।किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment