मोहर्रम क़े दिन वृक्षारोपण करके अपने धरती को हरा भरा रखने का सन्देश अपने समाज क़े हर व्यक्ति तक पहुँचाना ही प्रमुख उद्देश्य प्रिशा फाउंडेशन का है और न केवल पौधे लगाना बल्कि उस पौधे को वृक्ष बनाना सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
प्रिशा फाउंडेशन के तत्वावधान मे मुस्लिम समाज नंदिनी नगर (अहिवारा) द्वारा दिनांक 17/07/24 को मोहर्रम वाले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अहिवारा के कम्पाउन्ड में वृक्षारोपण कर नीम, महानीम, बादाम आदि पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अहिवारा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवेन्द्र वर्मा, प्रिशा फाउंडेशन से धनंजय सिंह(अध्यक्ष), डॉ. मोहम्मद कादिर, हेमंत राठी एवं अन्य सदस्य, नुरानी जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद फरीद साहब, कमेटी के सदर (अध्यक्ष) श्री शान मोहम्मद, कमेटी मेम्बर नसीम अंसारी, मोहम्मद इजरान, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद नाहीद एवं मुस्लिम समाज से हाजी मास्टर मोहम्मद आलीम, रहीम खान, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद इरशाद, शाहीद , अबरार, जहीर, असगर अली, अहिवारा मस्जिद कमेटी के सदर (अध्यक्ष) साहिल खान कमेटी मेम्बर सोहेल खान, इमरान कुरैशी तथा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और बच्चे मौजूद थे। इसकी जानकारी प्रिशा फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने दी।