Explore

Search

January 5, 2025 10:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

X पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 मिलियन फॉलोअर्स का बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है. उनके रविवार (14 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए. इसके साथ वो सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए. पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “इस जीवंत माध्यम पर आकर बहुत खुश हूं और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं. भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे अन्य विश्व नेताओं से काफी आगे हैं. एक्स पर पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए, दुनिया भर के नेता सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि उनके साथ जुड़ने से उनके अपने फॉलोअर्स, व्यूज और रीपोस्ट में काफी इजाफा होता है. हाल ही में इटली और ऑस्ट्रिया में भी ऐसा देखा गया. भारत में प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अन्य भारतीय राजनेताओं से कहीं ज्यादा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्रधानमंत्री मोदी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (19.9 मिलियन), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (7.4 मिलियन), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (2.9 मिलियन) जैसे अन्य विपक्षी नेताओं से मीलों आगे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या वर्ल्ड एथलीट विराट कोहली (64.1 मिलियन), ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर (63.6 मिलियन) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) से भी अधिक है. इतना ही नहीं वे टेलर स्विफ्ट (95.3 मिलियन), लेडी गागा (83.1 मिलियन) और किम कार्दशियन (75.2 मिलियन) जैसी मशहूर हस्तियों से भी आगे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन सालों में पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर करीब 30 मिलियन यूजर्स का इजाफा देखा गया. उनका प्रभाव यूट्यूब और इंस्टाग्राम तक भी फैला हुआ है, जहां उनके करीब 25 मिलियन सब्सक्राइबर और 91 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 2009 में इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद से पीएम मोदी ने लगातार रचनात्मक जुड़ाव के लिए इसका इस्तेमाल किया है. वह एक सक्रिय और आकर्षक व्यक्तित्व बनाए रखते हैं, कई आम नागरिकों को फॉलो करते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनके संदेशों का जवाब देते हैं और कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया है. पीएम मोदी ने बिना कभी पेड प्रमोशन या बॉट्स का सहारा लिए हमेशा इस प्लेटफॉर्म का ऑर्गेनिक तरीके से इस्तेमाल किया.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment