अंबिकापुर : शादी के सीजन में अंबिकापुर शहर के लोग एक ऐसी परेशानी से जूझते हैं जिसका हल नहीं निकल पा रहा है। बारिश के सीजन में यह परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि सड़क पर घुटने भर पानी भी भरा रहता है।इसमें जाम लग गया तो रेलवे स्टेशन समय पर पहुंचना संभव ही नहीं हो पाता है। अंबिकापुर – मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर अंबिकापुर का रेलवे स्टेशन है।
रात के समय यहां से दुर्ग ट्रेन रवाना होती है। रायपुर-दुर्ग के अलावा देश के दूसरे शहरों में जाने वाले लोग इस ट्रेन का उपयोग कनेक्टिंग ट्रेन के रूप में भी करते हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी अत्यधिक है। शादी के सीजन में अक्सर ट्रेन छूट जाती है क्योंकि लोग विलंब से स्टेशन पहुंचते हैं। निर्धारित समय से काफी पहले घर से निकलने के बाद भी यह स्थिति निर्मित होती है इसके पीछे मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल और शादी घरों में होने वाले विवाह समारोह होते हैं। शुक्रवार को शहर में कई शादियां थी। शाम से बारिश भी हो रही थी मनेन्द्रगढ़द्र मार्ग पर जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण पीजी कॉलेज और माखन विहार के सामने घुटने भर पानी भरा हुआ था। रात के अंधेरे में लोग बड़ी मुश्किल से आना-जाना कर रहे थे।