दो बाइक की टक्कर के बाद लगी आग; चार लोग जिंदा जले, चार घायल
कोंडागांव : कोंडागांव के नगरपालिका परिषद् के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश पात्रे के खिलाफ नगरीय निकाय विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई हैं। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया हैं। जारी आदेश के मुताबिक़ निलंबन काल में उन्हें जगदलपुर मुख्यालय में अटैच किया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ सीएमओ राजेश पात्रे पर काम के बदले पैसे मांगे जाने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा हैं कि बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किये जाने के बदले सीएमओ ने पैसे की मांग की थी जिसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई थी। शिकायत के बाद नगरीय निकाय विभाग के अवर सचिव की तरफ से उनके निलंबन की कार्रवाई कर दी गई।