सूरजपुर. रामानुजनगर ब्लॉक के सुरता गांव के छतापारा प्राइमरी स्कूल के शराबी हेडमास्टर को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है.
ग्रामीणों ने हेडमास्टर की शिकायत बीईओ से की थी. शिकायत की जांच करने स्कूल पहुंचे बीईओ पंडित भारद्वाज को बच्चों ने बताया था कि हेडमास्टर समयलाल शराब के नशे में आते हैं और गाली गलौज, मारपीट करते हैं. जब मन करता है हाजरी लगाकर चले जाते हैं. जिस पर डीईओ ने हेडमास्टर को सस्पेंड किया है.
Author: Anash Raza
Post Views: 7