Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 7:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टिकट खिड़की पर ‘एनिमल’ की दहाड़, तीसरे ही दिन कमा लिए 200 करोड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तमाम आलोचनाओं और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के तीसरे दिन भी शानदार कमाई करने में कामयाब रही। फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग ली। रिलीज के दूसरे दिन हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म का धमाल जारी रहा। फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के तीसरे दिन ही 200 करोड़ रुपये वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है, इसके पहले ये कमाल सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने किया था।

Animal Day 3 Box Office Collection all india all languages ranbir Kapoor Rashmika Tripti dimri bobby deol

फिल्म ‘एनिमल’ सोशल मीडिया पर एक खास वर्ग का निशाना बन चुकी है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म बहुत ही नकारात्मक भावनाएं दर्शकों के मन में जगाती है। अभिनेता और गीतकार स्वानंद किरकिरे ने तो इसकी मुखालिफत में सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिख डाला है और इसे सिनेमा को खराब करने वाली फिल्म बता डाला है। हालांकि, एक दूसरे फिल्म दर्शक योगेश पारीक ने उन दर्शकों की खूब खिंचाई की है जो फिल्म ‘एनिमल’ की तो बुराई कर रहे हैं लेकिन जिन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्मों ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘देव डी’ और वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की खुलकर तारीफ की थी।

Animal Day 3 Box Office Collection all india all languages ranbir Kapoor Rashmika Tripti dimri bobby deol

तारीफों और आलोचनाओं के बीच रविवार को फिल्म में विलेन बने अभिनेता बॉबी देओल ने मुंबई के तमाम सिनेमाघरों का भ्रमण किया और दर्शकों से मुलाकात की। एक जगह तो दर्शकों का प्यार देखकर उनकी आंखें भी भर आईं। बॉबी देओल ने हाल के दिनों में ओटीटी पर शानदार वापसी की है। बड़े परदे पर उनकी ये अरसे बाद हिट हुई फिल्म है। फिल्म को रिलीज के तीसरे दिन भी खूब दर्शक पहुंचे और रविवार को ये फिल्म शुरुआती रुझानों के अनुसार 72.50 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही।

Animal Day 3 Box Office Collection all india all languages ranbir Kapoor Rashmika Tripti dimri bobby deol

63.80 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ का मेकिंग बजट सिर्फ 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, उस लिहाज से ये फिल्म अपनी लागत पहले दो दिन में ही वसूल चुकी है। फिल्म ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन से भी अधिक 66.70 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के पहले दो दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया था। रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग ही करीब 35 करोड़ रुपये की हुई थी और सुबह से माना जा रहा था कि ये फिल्म रविवार को भी शुक्रवार और शनिवार की तरह ही धमाकेदार कारोबार करेगी।

Animal Day 3 Box Office Collection all india all languages ranbir Kapoor Rashmika Tripti dimri bobby deol

रविवार देर रात के रुझानों के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के तीसरे दिन करीब 72.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली अब तक की हिंदी फिल्में इस प्रकार हैं:

फिल्म       200 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन
एनिमल (2023) 3
जवान (2023) 3
पठान (2023)4
टाइगर 3 (2023) 6
संजू (2018)  7
टाइगर जिंदा है (2017)  7
वॉर (2019) 7
सुल्तान (2016) 7
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment