Explore

Search
Close this search box.

Search

December 6, 2024 10:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जशपुर की 9 गाइड शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जशपुर की टीम राज्य पुरस्कार गाइड जांच शिविर के लिए रवाना, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डां. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार और राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार राज्य पुरस्कार गाइड जांच शिविर का अयोजन 21 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक बिलासपुर के ई. राघवेन्द़ राव शासकीय स्नातकोत्तर संगीत महाविद्यालय सीपत रोड में किया गया है इस शिविर में जशपुर जिला से 09 गाइड शामिल हुवे हैं गाइड कु अंशिका बड़ा,एंजल प़िया तिग्गा ,एंजिल लकड़ा,कंचन कुजूर,नैन्सी इंदवार,पूजा बेहरा,सावित्री बाई,स्नेहा कुजूर,तमन्ना एक्का ,एवं सेंट मेरीस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला की गाइड प़भारी गाइडर शिविर में भाग ले रहे है

पांच दिवसीय शिविर में गाइडस का विभिन्न प़कार के परीक्षणों में मूल्यांकन किया जायगा इनमें लिखित ,प़ायोगिक और मौखिक परीक्षांए शामिल है इस जांच पररीक्षा में सफल होने पर गाइडस को महामहिम राज्यपाल के हाथों प़माण पत्र मिलेगा और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा में 10 नम्बर बोनस अंक प़दान किये जाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट जशपुर प़मोद कुमार भटनागर ने राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा में सम्मिलित सभी गाइड्स को अग़िम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्काउट,गाइड की गतिविधियां जीवन को अनुशासित करता है. सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो, जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो, जिला संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दुलदुला हेमंत नायक,जिला प़शिक्षण आयुक्त गाइड अनिता तिग्गा, फादर आनंद तिर्की, जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाई, प़ीति सुधा किस्पोट्टा, अजीत शुक्ला,विकास खण्ड सचिव एवं सह सचिव उत्तम कुमार यादव,हेमंत कुमार पैंकरा, प़दीप लकडा़,विल्फ़ेड तिर्की, मनोज कुमार गुप्ता, सुमन कुजूर, शांता मांझी, निर्मला भगत,गुलाब चंद पैंकरा, मधु कुमार ध़ुव,अमित जैन,रेणु पाठक,अभिषेक नागिया एवं सभी स्काउटर गाइडर द्वारा शुभकामनाएं दिया गया

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment