बलरामपुर रामनुजगंज जिले के कंदरी गांव में श्रीराम मंदिर समिति के द्वारा आयोजित नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं वनवासी श्रीराम कथा का नौ दिवसीय आयोजन आचार्य सतानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। वहीं, इस दौरान दूसरे धर्म में चले गए 80 परिवारों को दोबारा हिंदू धर्म में वापस कराया गया। इस दौरान धर्म जागरण के प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
आचार्य सतानंद महाराज जी ने दूसरे धर्म में चले गए हिंदुओं को दोबारा हिंदू धर्म में सम्मिलित करने के लिए उनका पैर धोकर व हवन कराकर पुनः हिंदू धर्म में वापसी करायी। इस दौरान पुरुषों को धोती, गमछा और श्रीफल प्रदान किया गया। वहीं, महिलाओं को साड़ी एवं श्रीफल प्रदान किया गया। साथ में सभी को श्रीराम भगवान का फोटो भी दिया गया।
इस दौरान सतानंद महाराज जी ने कहा कि हमारे हिंदू भाई भटक कर दूसरे धर्म में चले गए थे। उन्होंने दोबारा सनातन धर्म में स्वेच्छा से वापसी की है। उनका स्वागत है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। हिंदू धर्म में घर वापसी करने वाले सभी परिवार चांदो एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के थे।